सोमवार, 28 दिसंबर 2009

गीत; अम्ब! विमल मति दे -संजीव 'सलिल'

गीत


संजीव 'सलिल'

अम्ब! विमल मति दे

*
हे हंस वाहिनी! ज्ञानदायिनी!!

अम्ब विमल मति दे.....

*

नन्दन कानन हो यह धरती।

पाप-ताप जीवन का हरती।

हरियाली विकसे.....

*

बहे नीर अमृत सा पावन।

मलयज शीतल शुद्ध सुहावन।

अरुण निरख विहसे.....

*

कंकर से शंकर गढ़ पायें।

हिमगिरि के ऊपर चढ़ जाएँ।

वह बल-विक्रम दे.....

*

हरा-भरा हो सावन-फागुन।

रम्य ललित त्रैलोक्य लुभावन।

सुख-समृद्धि सरसे.....

*

नेह-प्रेम से राष्ट्र सँवारें।

स्नेह समन्वय मन्त्र उचारें।

************************

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2009

गणेश भजन: विनय करूँ प्रभु श्री गणेश जी! --संजीव 'सलिल'

विनय करूँ प्रभु श्री गणेश जी!


विघ्न करो सब दूर हमारे...

*

सत-शिव-सुन्दर हम रच पायें,

निज वाणी से नित सच गायें.

अशुभ-असत से लड़ें निरंतर-

सत-चित आनंद-मंगल गायें.

भारत माता ग्रामवासिनी-

हम वसुधा पर स्वर्ग बसायें.



राँगोली-अल्पना सुसज्जित-

हों घर-घर के अँगना-द्वारे.

मतभेदों को सुलझा लें,

मनभेद न कोई बचे जरा रे.

विनय करूँ प्रभु श्री गणेश जी!

विघ्न करो सब दूर हमारे...

*

भारत माता ग्रामवासिनी,

पनघट-पनघट पर राधा हो.

अमराई में कान्हा खेलें,

कहीं न कोई भव-बाधा हो.

ज्यों की त्यों चादर धर पाना-

लक्ष्य सभी ने मिल साधा हो.



हर अँगना में दही बिलोती

जसुदा, नन्द खड़े हों द्वारे.

कंस कुशासन को जनमत का

हलधर-कान्हा पटक सुधारे.

विनय करूँ प्रभु श्री गणेश जी!

विघ्न करो सब दूर हमारे...

*

तुलसी चौरा, राँगोली-अल्पना

भोर में उषा सजाये.

श्रम-सीकर में नहा दुपहरी,

शीश उठाकर हाथ मिलाये.

भजन-कीर्तन गाती संध्या,

इस धरती पर स्वर्ग बसाये.



निशा नशीली रंग-बिरंगे

स्वप्न दिखा, शत दीपक बारे.

ज्यों की त्यों चादर धरकर यह

'सलिल' तुम्हारे भजन उचारे.

विनय करूँ प्रभु श्री गणेश जी!

विघ्न करो सब दूर हमारे...

*

श्री गणेश-स्तुति: हे! गजवदन विनायक वन्दन -संजीव 'सलिल'

श्री गणेश-स्तुति

संजीव 'सलिल'

हे! गजवदन विनायक वन्दन,

अर्पित अक्षत कुंकुम चन्दन.....

*

विद्या-वारिधि, बुद्धि-विधाता-

कंटक कष्ट विपद भय त्राता.

मनुज-दनुज-सुर पूजें निश-दिन-

हे जनगण के भाग्य-विधाता.

पल में रचते मरू में मधुवन,

हे! गजवदन विनायक वन्दन.....

*
मोदक-प्रेमी, अक्षर-नायक,

क्षिप्र-सुलिपिविद, भाग्याविधायक.

विपुल-कलाविद, मंगलकर्ता-

वादक, नर्तक, लेखक, गायक.

हास लुटाते, हारकर कृन्दन.

हे! गजवदन विनायक वन्दन.....

*
पर्यावरण-प्रकृति के सर्जक,

सुख-समृद्धि, यश-शांति सुवर्धक.

प्रतिभा-मेधा के उन्नायक-

वर दो प्रभु हम हों यश-अर्जक.

तोड़ो प्रभु! आरक्षण-बंधन.

हे! गजवदन विनायक वन्दन.....

*

भजन: एकदन्त गजवदन विनायक, वन्दन बारम्बार. -संजीव 'सलिल'

गणेश भजन




संजीव 'सलिल'



एकदन्त गजवदन विनायक, वन्दन बारम्बार.

तिमिर हरो प्रभु!, दो उजास शुभ, विनय करो स्वीकार..

*

प्रभु गणेश की करो आरती, भक्ति सहित गुण गाओ रे!

रिद्धि-सिद्धि का पूजनकर, निज जीवन सफल बनाओ रे!...

*

प्रभु गणपति हैं विघ्न-विनाशक,

बुद्धिप्रदाता शुभ फल दायक.

कंकर को शंकर कर देते-

वर देते जो जिसके लायक.

भक्ति-शक्ति वर, मुक्ति-युक्ति-पथ-पर पग धर तर जाओ रे!...

प्रभु गणेश की करो आरती, भक्ति सहित गुण गाओ रे!...

*

अशुभ-अमंगल तिमिर प्रहारक,

अजर, अमर, अक्षर-उद्धारक.

अचल, अटल, यश अमल-विमल दो-

हे कण-कण के सर्जक-तारक.

भक्ति-भाव से प्रभु-दर्शन कर, जीवन सफल बनाओ रे!

प्रभु गणेश की करो आरती, भक्ति सहित गुण गाओ रे!...

*

संयम-शांति-धैर्य के सागर,

गणनायक शुभ-सद्गुण आगर.

दिव्य-दृष्टि, मुद मग्न, गजवदन-

पूज रहे सुर, नर, मुनि, नागर.

सलिल-साधना सफल-सुफल दे, प्रभु से यही मनाओ रे.

प्रभु गणेश की करो आरती, भक्ति सहित गुण गाओ रे!...

******************

रविवार, 3 मई 2009

भजन: मिथिला में सजी बरात -स्व.शान्ति देवी.


मिथिला में सजी बरात

मिथिला में सजी बरात, सखी! देखन चलिए...

शंख मंजीरा तुरही बाजे, सजे गली घर द्वार।


सखी! देखन चलिए...

हाथी सज गए, घोड़ा सज गए, सज गए रथ असवार।


सखी! देखन चलिए...

शिव-बिरंचि-नारद जी नभ से, देख करें जयकार।


सखी! देखन चलिए...

रामजी की घोडी झूम-नाचती, देख मुग्ध नर-नार।


सखी! देखन चलिए...

भरत-लखन की शोभा न्यारी, जनगण है बलिहार।


सखी! देखन चलिए...

लाल शत्रुघन लगें मनोहर, दशरथ रहे दुलार।


सखी! देखन चलिए...


'शान्ति' प्रफुल्लित हैं सुमंत जी, नाच रहे सरदार।


सखी! देखन चलिए...
***********

शुक्रवार, 1 मई 2009

भजन: स्व. शान्ति देवी वर्मा 'शान्ति'

***********

चलीं सिया गिरिजा पूजन को

चलीं सिया गिरिजा पूजन को, देवी-देव मनात।

तोरी शरण में आयी मैया, रखियो हमरी बात...

फुलबगिया के कुंवर सांवरे, मोरो चित्त चुरात।

मैया, रखियो हमरी बात...

कुंवर सुकोमल, प्रण कठोर अति, मन मोरो घबरात।

मैया, रखियो हमरी बात...

बीच स्वयम्वर अवध कुंवर जू, धनुष भंग कर पात।

मैया, रखियो हमरी बात...

मिले वही जो मैया मोरे मन को भात-सुहात।

मैया, रखियो हमरी बात...

सिय उर-श्रद्धा परख उमा माँ, कर में पुष्प गिरात।

मैया, रखियो हमरी बात...


पा माँ का आशीष, सुशीला सिय मन में मुस्कात।

मैया, रखियो हमरी बात...

सखी-सहेली समझ न पायीं, काय सिया हर्षात।

मैया, रखियो हमरी बात...

'शान्ति' जुगल-जोड़ी अति सुंदर, जो देखे तर जात।

मैया, रखियो हमरी बात...

***********