गीत
संजीव 'सलिल'
अम्ब! विमल मति दे
*
हे हंस वाहिनी! ज्ञानदायिनी!!
अम्ब विमल मति दे.....
*
नन्दन कानन हो यह धरती।
पाप-ताप जीवन का हरती।
हरियाली विकसे.....
*
बहे नीर अमृत सा पावन।
मलयज शीतल शुद्ध सुहावन।
अरुण निरख विहसे.....
*
कंकर से शंकर गढ़ पायें।
हिमगिरि के ऊपर चढ़ जाएँ।
वह बल-विक्रम दे.....
*
हरा-भरा हो सावन-फागुन।
रम्य ललित त्रैलोक्य लुभावन।
सुख-समृद्धि सरसे.....
*
नेह-प्रेम से राष्ट्र सँवारें।
स्नेह समन्वय मन्त्र उचारें।
************************
सोमवार, 28 दिसंबर 2009
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2009
गणेश भजन: विनय करूँ प्रभु श्री गणेश जी! --संजीव 'सलिल'
विनय करूँ प्रभु श्री गणेश जी!
विघ्न करो सब दूर हमारे...
*
सत-शिव-सुन्दर हम रच पायें,
निज वाणी से नित सच गायें.
अशुभ-असत से लड़ें निरंतर-
सत-चित आनंद-मंगल गायें.
भारत माता ग्रामवासिनी-
हम वसुधा पर स्वर्ग बसायें.
राँगोली-अल्पना सुसज्जित-
हों घर-घर के अँगना-द्वारे.
मतभेदों को सुलझा लें,
मनभेद न कोई बचे जरा रे.
विनय करूँ प्रभु श्री गणेश जी!
विघ्न करो सब दूर हमारे...
*
भारत माता ग्रामवासिनी,
पनघट-पनघट पर राधा हो.
अमराई में कान्हा खेलें,
कहीं न कोई भव-बाधा हो.
ज्यों की त्यों चादर धर पाना-
लक्ष्य सभी ने मिल साधा हो.
हर अँगना में दही बिलोती
जसुदा, नन्द खड़े हों द्वारे.
कंस कुशासन को जनमत का
हलधर-कान्हा पटक सुधारे.
विनय करूँ प्रभु श्री गणेश जी!
विघ्न करो सब दूर हमारे...
*
तुलसी चौरा, राँगोली-अल्पना
भोर में उषा सजाये.
श्रम-सीकर में नहा दुपहरी,
शीश उठाकर हाथ मिलाये.
भजन-कीर्तन गाती संध्या,
इस धरती पर स्वर्ग बसाये.
निशा नशीली रंग-बिरंगे
स्वप्न दिखा, शत दीपक बारे.
ज्यों की त्यों चादर धरकर यह
'सलिल' तुम्हारे भजन उचारे.
विनय करूँ प्रभु श्री गणेश जी!
विघ्न करो सब दूर हमारे...
*
विघ्न करो सब दूर हमारे...
*
सत-शिव-सुन्दर हम रच पायें,
निज वाणी से नित सच गायें.
अशुभ-असत से लड़ें निरंतर-
सत-चित आनंद-मंगल गायें.
भारत माता ग्रामवासिनी-
हम वसुधा पर स्वर्ग बसायें.
राँगोली-अल्पना सुसज्जित-
हों घर-घर के अँगना-द्वारे.
मतभेदों को सुलझा लें,
मनभेद न कोई बचे जरा रे.
विनय करूँ प्रभु श्री गणेश जी!
विघ्न करो सब दूर हमारे...
*
भारत माता ग्रामवासिनी,
पनघट-पनघट पर राधा हो.
अमराई में कान्हा खेलें,
कहीं न कोई भव-बाधा हो.
ज्यों की त्यों चादर धर पाना-
लक्ष्य सभी ने मिल साधा हो.
हर अँगना में दही बिलोती
जसुदा, नन्द खड़े हों द्वारे.
कंस कुशासन को जनमत का
हलधर-कान्हा पटक सुधारे.
विनय करूँ प्रभु श्री गणेश जी!
विघ्न करो सब दूर हमारे...
*
तुलसी चौरा, राँगोली-अल्पना
भोर में उषा सजाये.
श्रम-सीकर में नहा दुपहरी,
शीश उठाकर हाथ मिलाये.
भजन-कीर्तन गाती संध्या,
इस धरती पर स्वर्ग बसाये.
निशा नशीली रंग-बिरंगे
स्वप्न दिखा, शत दीपक बारे.
ज्यों की त्यों चादर धरकर यह
'सलिल' तुम्हारे भजन उचारे.
विनय करूँ प्रभु श्री गणेश जी!
विघ्न करो सब दूर हमारे...
*
लेबल:
bhajan,
bhakti geet,
kirtan,
sanjiv 'salil'
श्री गणेश-स्तुति: हे! गजवदन विनायक वन्दन -संजीव 'सलिल'
श्री गणेश-स्तुति
संजीव 'सलिल'
हे! गजवदन विनायक वन्दन,
अर्पित अक्षत कुंकुम चन्दन.....
*
विद्या-वारिधि, बुद्धि-विधाता-
कंटक कष्ट विपद भय त्राता.
मनुज-दनुज-सुर पूजें निश-दिन-
हे जनगण के भाग्य-विधाता.
पल में रचते मरू में मधुवन,
हे! गजवदन विनायक वन्दन.....
*
मोदक-प्रेमी, अक्षर-नायक,
क्षिप्र-सुलिपिविद, भाग्याविधायक.
विपुल-कलाविद, मंगलकर्ता-
वादक, नर्तक, लेखक, गायक.
हास लुटाते, हारकर कृन्दन.
हे! गजवदन विनायक वन्दन.....
*
पर्यावरण-प्रकृति के सर्जक,
सुख-समृद्धि, यश-शांति सुवर्धक.
प्रतिभा-मेधा के उन्नायक-
वर दो प्रभु हम हों यश-अर्जक.
तोड़ो प्रभु! आरक्षण-बंधन.
हे! गजवदन विनायक वन्दन.....
*
संजीव 'सलिल'
हे! गजवदन विनायक वन्दन,
अर्पित अक्षत कुंकुम चन्दन.....
*
विद्या-वारिधि, बुद्धि-विधाता-
कंटक कष्ट विपद भय त्राता.
मनुज-दनुज-सुर पूजें निश-दिन-
हे जनगण के भाग्य-विधाता.
पल में रचते मरू में मधुवन,
हे! गजवदन विनायक वन्दन.....
*
मोदक-प्रेमी, अक्षर-नायक,
क्षिप्र-सुलिपिविद, भाग्याविधायक.
विपुल-कलाविद, मंगलकर्ता-
वादक, नर्तक, लेखक, गायक.
हास लुटाते, हारकर कृन्दन.
हे! गजवदन विनायक वन्दन.....
*
पर्यावरण-प्रकृति के सर्जक,
सुख-समृद्धि, यश-शांति सुवर्धक.
प्रतिभा-मेधा के उन्नायक-
वर दो प्रभु हम हों यश-अर्जक.
तोड़ो प्रभु! आरक्षण-बंधन.
हे! गजवदन विनायक वन्दन.....
*
लेबल:
bhajan,
bhakti geet,
ganesh,
kirtan,
sanjiv 'salil',
vinayak
भजन: एकदन्त गजवदन विनायक, वन्दन बारम्बार. -संजीव 'सलिल'
गणेश भजन
संजीव 'सलिल'
एकदन्त गजवदन विनायक, वन्दन बारम्बार.
तिमिर हरो प्रभु!, दो उजास शुभ, विनय करो स्वीकार..
*
प्रभु गणेश की करो आरती, भक्ति सहित गुण गाओ रे!
रिद्धि-सिद्धि का पूजनकर, निज जीवन सफल बनाओ रे!...
*
प्रभु गणपति हैं विघ्न-विनाशक,
बुद्धिप्रदाता शुभ फल दायक.
कंकर को शंकर कर देते-
वर देते जो जिसके लायक.
भक्ति-शक्ति वर, मुक्ति-युक्ति-पथ-पर पग धर तर जाओ रे!...
प्रभु गणेश की करो आरती, भक्ति सहित गुण गाओ रे!...
*
अशुभ-अमंगल तिमिर प्रहारक,
अजर, अमर, अक्षर-उद्धारक.
अचल, अटल, यश अमल-विमल दो-
हे कण-कण के सर्जक-तारक.
भक्ति-भाव से प्रभु-दर्शन कर, जीवन सफल बनाओ रे!
प्रभु गणेश की करो आरती, भक्ति सहित गुण गाओ रे!...
*
संयम-शांति-धैर्य के सागर,
गणनायक शुभ-सद्गुण आगर.
दिव्य-दृष्टि, मुद मग्न, गजवदन-
पूज रहे सुर, नर, मुनि, नागर.
सलिल-साधना सफल-सुफल दे, प्रभु से यही मनाओ रे.
प्रभु गणेश की करो आरती, भक्ति सहित गुण गाओ रे!...
******************
संजीव 'सलिल'
एकदन्त गजवदन विनायक, वन्दन बारम्बार.
तिमिर हरो प्रभु!, दो उजास शुभ, विनय करो स्वीकार..
*
प्रभु गणेश की करो आरती, भक्ति सहित गुण गाओ रे!
रिद्धि-सिद्धि का पूजनकर, निज जीवन सफल बनाओ रे!...
*
प्रभु गणपति हैं विघ्न-विनाशक,
बुद्धिप्रदाता शुभ फल दायक.
कंकर को शंकर कर देते-
वर देते जो जिसके लायक.
भक्ति-शक्ति वर, मुक्ति-युक्ति-पथ-पर पग धर तर जाओ रे!...
प्रभु गणेश की करो आरती, भक्ति सहित गुण गाओ रे!...
*
अशुभ-अमंगल तिमिर प्रहारक,
अजर, अमर, अक्षर-उद्धारक.
अचल, अटल, यश अमल-विमल दो-
हे कण-कण के सर्जक-तारक.
भक्ति-भाव से प्रभु-दर्शन कर, जीवन सफल बनाओ रे!
प्रभु गणेश की करो आरती, भक्ति सहित गुण गाओ रे!...
*
संयम-शांति-धैर्य के सागर,
गणनायक शुभ-सद्गुण आगर.
दिव्य-दृष्टि, मुद मग्न, गजवदन-
पूज रहे सुर, नर, मुनि, नागर.
सलिल-साधना सफल-सुफल दे, प्रभु से यही मनाओ रे.
प्रभु गणेश की करो आरती, भक्ति सहित गुण गाओ रे!...
******************
लेबल:
bhajan,
bhaktigeet,
ganesh,
kirtan,
sanjiv 'salil'
सदस्यता लें
संदेश (Atom)